नीमकाथाना-कस्बे मे ग्राम पंचायत सिरोही मे तीन नये राजस्व ग्राम बनाने पर दर्जनो ग्रामीणो ने विरोध किया है जिसको लेकर उपखण्ड अधिकारी एव तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। विरोध करने मे पुर्व सरपंच विरेन्द्र यादव का कहना है कि सिरोही पंचायत मे 3 राजस्व ग्राम चरणसिंह नगर जिसकी आबादी 850 , राजस्व ग्राम खुडालिया जिसकी आबादी 600, राजस्व ग्राम तेतरवालो का बास जिसकी आबादी 1250 की आबादी बतायी गयी है।
राजस्व ग्राम अपने आप मे पुर्ण पंचायत नही बन सकते है नयी ग्राम पंचायत के गठन के लिए 4000 की आबादी होनी चाहिए। इन राजस्व ग्राम को किसी दुसरी अन्य ग्राम पंचायतो मे जोडेगे। जिसमे पंचायत के कार्यो के लिए जनता को ग्राम पंचायत जाने के लिए परेशान होना पडेगा। जिसको लेकर गांव का भविय खराब हो जायेगा। सिरोही ग्राम पंचायत की जनगणना के अनुसार 12608 आबादी है। यह नगर पालिका के तमाम मापदंडो को पुरा करती है। सहाकरी समिति अध्यक्ष मनीराम लांबा, हरसाय जाखड़, एडवोकेट रामवतार लाम्बा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।सिरोही के दर्जनों ग्रामीणों ने तीन नये राजस्व ग्राम बनाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
June 25, 2019