दो छात्राओ का नवोदय विधालय में चयन

Jkpublisher

पाटन-सरस्वती शिक्षण समुह द्वारा संचालित भास्कर सीनियर सैकेण्डरी स्कुल हसामपुर में कक्षा 6 के लिए दो छात्राओ का जवाहर नवोदय विधालय में चयन हुआ है। 
संस्था निदेशक इंजि. भवानी सैनी ने बताया कि संस्था की दो नियमित छात्राऐ कुमारी शिवानी व कुमारी पायल का नवोदय स्कुल में चयन हुआ है। संस्था के अध्यापको ने दोनो छात्राओ के नवोदय विधालय में चयन होने पर इनको हार्दिक बधाई दी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !