
मामले में मीडिया ने 19 जून को बालेश्वर-टपकेश्वर के जंगल में बदमाशों के ठिकाने शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद सदर पुलिस हरकत में आई और वाहन जब्त किए।
गौरतलब है कि बालेश्वर-टपकेश्वर का जंगल बदमाशों के लिये सुरक्षित जगह है। बड़े अपराधी इलाके में आते रहें है। सीकर के सर्राफा व्यापारी को भी आनंदपाल गुर्गे से जुड़ी लेडी डॉन अनुराधा व उसके साथी अपहरण के बाद इसी जंगल में लेकर आए थे।
कालाकोटा के जंगल से जब्त एक वाहन तो करीब एक वर्ष पहले से खड़ा था। दूसरी कैंपर गाड़ी भी बदमाशों ने यहां खड़ी कर दी। दोनों वाहनों के टायर गायब मिले है।