- दिनेश कुमार
डाबला: आज ग्राम श्यालोदड़ा में पाटन डाबला रोड पर तालाब के पास वाली प्याऊ पर जांगिड़ ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा हर वर्ष की भांति मीठे पानी की छबील लगाई गई।
लेकिन इस बार स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के गिलास का बहिष्कार किया गया। पर्यावरण को अशुद्ध होने से बचाया व आगे के लिए भी शपथ ली गई। आने वाले समय में भी इसी तरह से स्टील के गिलास का प्रयोग किया जाएगा।
इस मौके पर अनेक राहगीरों, ग्रामीण, युवाओं महिलाओं व बच्चों ने जमकर केसरिया ठंडाई का लुफ्तउठाते हुए चिलचिलाती धुप में अपने गले को तर किया।
डाबला: आज ग्राम श्यालोदड़ा में पाटन डाबला रोड पर तालाब के पास वाली प्याऊ पर जांगिड़ ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा हर वर्ष की भांति मीठे पानी की छबील लगाई गई।
राहगीरों को ठंडाई पिलाते युवक |
इस मौके पर अनेक राहगीरों, ग्रामीण, युवाओं महिलाओं व बच्चों ने जमकर केसरिया ठंडाई का लुफ्तउठाते हुए चिलचिलाती धुप में अपने गले को तर किया।