सीकर सेना भर्ती दो फरवरी से होगी एडमिट कार्ड का सत्यापन बारकोड से किया जाएगा

0
सीकर- सीकर में दो से 14 फरवरी तक सेना भर्ती होगी। यह भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क, एसकेटी, ट्रेडस मेन पदों के लिए होगी। दौड़ के लिए खेल स्टेडियम में रात दो बजे से सुबह 6.30 बजे प्रवेश मिलेगा। दौड़ सुबह चार बजे होगी।


जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, उन्हें एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही मिलेंगे। एडमिट कार्ड जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। सेना ने कहा है कि इन ऑनलाइन एडमिट कार्ड को न मोड़ें न गंदा करें, क्योंकि-ऑनलाइन एडमिट कार्ड का सत्यापन बारकोडिंग मशीन द्वारा किया जाएगा।

सेना में सफल होने के लिए युवा तैयारी में जुट गए हैं। कई गांवों में पूर्वसैनिक भी उम्मीदवारों को तैयारी करवा रहे हैं। सेना कार्यालय का कहना है कि उम्मीदवारों को अपनी मेहनत पर ही विश्वास करना चाहिए।

सेना ने सलाह दी है कि वे किसी भी दलाल के चक्कर में नहीं फंसे। कोई भी दलाल उन्हें किसी भी स्तर पर सेना में भर्ती नहीं करवा सकता है। इस बार सेना ने भी दलालों पर नजर रखना अभी से शुरू कर दिया है।

इस बार पिछले साल से ज्यादा युवाओं के दौड़ने की उम्मीद हैं। सेना और जिला प्रशासन भी युवाओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा है। प्रशासन का कहना है कि युवाओं को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

किस तहसील के लिए कब होगी दौड़ 
  • 02 फरवरी लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी के युवा दौड़ेंगे। 
  • 03 फरवरी नीमकाथाना के युवाओं की दौड़ होगी।
  • 04 फरवरी सीकर शहर और खंडेला के युवाओं की दौड़ होगी। 
  • 05 फरवरी श्रीमाधोपुर व बाहरी मंजूरी होगी। 
  • 06 फरवरी दांतारामगढ़ के युवा दौड़ेंगे। 
  • 07 फरवरी फतेहपुर व धोद के युवाओं की दौड़ होगी। 
  • 08 से 14 फरवरी दस्तावेजों की जांच और चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
How To Apply Sikar Bharti Railly

Steps to Register Sikar Army Rally Application Form 2018
  • First Of All Visit the Official Website of Indian Army - http://joinindianarmy.nic.in
  • You Can Visit On Login Form Directly From Herewww.joinindianarmy.nic.in/login
  • Now Click On the JCO/OR Apply Login
  • If you Previously registered than provide old email id and password otherwise apply with new email id.
  • Provide all the necessary details correctly.
  • Upload Scan Photograph & Signature.
  • Submit & Print the application form for future reference.
  • You will be successfully registered for Army Rally Bharti Sikar.
Documents required for Online Application 

➧ Matric Certificate - The following details will be filled strictly as per matric certificate Candidate 
  • Name. 
  • Father Name. 
  • Mother Name. 
  • Date of Birth. 
  • Matric Certificate number as issued by Education Board. 
Valid E mail address - Each candidate is required to have personal Email Id which will be his user Id. All messages will be sent to the Email Id regarding Short Listing, Call Ups, Joining Instruction, Results, etc. 

➧ Mobile Number - Each Candidate will be required to have an individual mobile number. Sharing of mobile number between candidates will not be permitted. OTP key and other message will be sent to mobile number. 

➧ Details about your State, District and Tehsil/ Block of Domicile (Only for JCO / OR Enrolment Application). 

➧ Scanned passport size photo of size between 10 Kb to 20 Kb in jpg format. This photo will be uploaded on the application form. 

➧ Scanned photo of signature of size between 5 Kb to 10 Kb in jpg format. This photo will be uploaded on the application form. 

➧ Detailed mark sheet of Class X, and other higher education qualification, required to be filled in the application form as per the eligibility criteria of the category/ entry applied for.


1.6 किमी की दौड़ सहित कई परीक्षाओं से गुजरना होगा 

शारीरिक दक्षता टेस्ट : इसमें 1.6 किमी की दौड़। बीम-6 से 10 निकालने होंगे। जबकि नौ फीट खड्डा और टेडा-मेड़ा बैलेंस पास करना अनिवार्य रहेगा। 

शारीरिक योग्यता : सैनिक सामान्य पद के लिए 170 सेमी ऊंचाई, 50 किलो वजन, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। सैनिक क्लर्क व एसकेटी के लिए ऊंचाई 162 सेमी, वजन 50 किलो, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर, सैनिक तकनीकी के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो और सीना 77 से 82 सेमी होना जरूरी है। सैनिक ट्रेडस मैन के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलो और सीना 77 से 82 सेमी होना जरूरी है। 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र के मापदंड भी पदों के अनुसार अलग-अलग हैं। 

इन नियमों की पालना जरूर करें : मोबाइल के साथ पकड़े गए तो भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। सेना कार्यालय ने सलाह दी है कि काेई भी अभ्यर्थी दस्तावेजों से छेड़छाड़ नहीं करें और न ही दलालों के चक्कर में फंसे। वहीं, भर्ती के दौरान झगड़ा करते पाए गए तो छह माह का कारावास भी हो सकता है। 

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर दस साल का कठोर कारावास भी हो सकता है। नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए मिले तो भी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !