महिला का आरोप है कि उसके पति सहित ससुराल वालों ने मारपीट की। पुलिस के मुताबिक रात को करीब 10 बजे जाटाला निवासी महिपाल (25) विवाहिता से मिलने ढाणी कुम्हारवाला आया था। यहां उसके साथ मारपीट की गई। बीच-बचाव के लिए आई विवाहिता भी चोटिल हो गई।
इन दोनों के बीच पिछले दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरतलब है कि पहले भी विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दो बार मारपीट का मामला दर्ज कराया था। महिला आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है। इधर, विवाहिता के पति ससुराल के अन्य लोगों का आरोप है कि विवाहिता महिपाल रात को अापत्तिजनक स्थिति में मिले। ऐसे में महिपाल को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
- ऐसी ही अपने क्षेत्र की ताजा ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें Digital Neemkathana App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध।