नीमकाथाना: विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला नीमकाथाना के नजदीकी ग्राम नयाबास में मणिपुर घटना के चलते आदिवासी दिवस आक्रोश के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के बैनर तले काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया। पूर्व आईएएस अधिकारी केएल मीणा ने अध्यक्षता की। इस दौरान सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे। इधर, मीणा छात्रावास में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
आदिवासी दिवस आक्रोश के रूप में मनाया
केएल मीणा ने कहा कि पूरा विश्व आज आदिवासी दिवस मना रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ पूरे देश को शर्मिंदगी झेलनी वाली मणिपुर घटना को लेकर आदिवासी समाज सहित सभी समाज के लोगों को एकजुट होना चाहिए। जहां महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया। इतिहास में आज से पहले कभी ऐसी घटना सामने नहीं आई थी। जिसको लेकर आज काली पट्टी बांध कर यह दिवस मनाया गया।
आदिवासियों में एकजुटता जरूरी
संघ के अध्यक्ष पूरण मल मीणा आदिवासी लोगों को जागरूक करना होगा क्योंकि पढ़ना लिखना उनसे कोसों दूर हैं। जिस कारण उनकी जमीनों को भी हड़पा जा रहा हैं। परिवार का पालन पोषण सहित उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो चुका हैं। आदिवासी समाज इन सब को देखकर जगह जगह एकजुट होकर आदिवासियों में जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा हैं।
सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां, निजी शिक्षण संस्थानों ने छुट्टी के दिन खोलें संस्थान
राज्य सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया था, लेकिन जिले की निजी स्कूलों ने सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। केएल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया गया, बड़ी चिंता की बात हैं कि निजी स्कूलों को खोला गया। विभाग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।