नीमकाथाना: नवगठित जिला नीमकाथाना में विभागों में अधिकारियों की चहल पहल शुरू हो गई हैं। जिले में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक, डीएफओ के बाद अब चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ राजेंद्र यादव ने बीसीएमएचओ कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद चिकित्सकों एवं नीमकाथाना के गणमान्य लोगों ने सीएमएचओ यादव का साफा माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
चिकित्सा योजनाओं का लाभ आमजनता तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता: सीएमएचओ
सीएमएचओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिकित्सा योजनाओं का लाभ आम जनता तक और ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले। यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। वही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने नवीन जिला मुख्यालयों पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की है। नीमकाथाना में विकास चाहर को सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में लगाया गया है। वो झुंझुनूं में सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
सरकार ने इन पदों को दी मंजूरी
साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 17 नवीन जिलों के लिए कार्यालय की मंजूरी दे दी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने नवीन 17 जिलों के लिए जिलास्तरीय कार्यालय की मंजूरी दी है। प्रत्येक कार्यालय के लिए अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम, निजी सहायक ग्रेड द्वितीय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के एक-एक पद की स्वीकृति दी गई है। वहीं वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पदों की मंजूरी दी गई है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी ने 12 पदों की स्वीकृति दी है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सीएमएचओ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में डॉक्टर गुमान सिंह डॉक्टर संजय कुमार,घनश्याम नर्सिंग ऑफिसर, झूथाराम सैनी, कर्मवीर, मनीष यादव फार्मासिस्ट, शीशराम यादव, प्रदीप मानोतिया सहित अनेक लोग मोजूद रहे।