जिला नीमकाथाना: नव सृजित जिला नीमकाथाना का प्रथम स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई। कलेक्टर भारद्वाज ने समस्त विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के पर्व को बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित करवाना हैं। कार्यक्रम को लेकर दो कमेटियों का गठन किया गया हैं। समारोह को लेकर एसडीएम राजवीर यादव को जिम्मेदारी दी गई हैं। वहीं दूसरी कमेटी का जिम्मा नपा अधिशाषी अधिकारी को सौंपी गई हैं। इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा आयोजित
कलेक्टर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। समस्त कार्यक्रम की बहुत बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग की जायेगी।
नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
एडीएम अनिल महला ने बताया कि समस्त नोडल अधिकारियों को 15 अगस्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं मीटिंग में समीक्षा कर फीडबैक लिए गए हैं। बार बार बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताई।
सार्वजनिक जगह पर लगाएंगे तिरंगा
जानकारी के मुताबिक शहर में सार्वजनिक जगह को चिन्हित किया जा रहा हैं। जहां तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। जिसको लेकर संबंधित विभाग को कहा गया हैं। यहां तिरंगा करीब 30 मीटर का होगा।
सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं
कलेक्टर भारद्वाज ने जिला अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के बजट घोषणा की पालना करवाना
मेजर स्कीम, संपर्क पोर्टल की शिकायत का तत्काल समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।
15 कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं मिनिस्टर या संभाग स्तरीय अधिकारी
जानकारी के मुताबिक मीटिंग में जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त कार्यक्रम में मिनिस्टर या कोई संभाग स्तरीय अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस हिसाब से कार्यक्रम की तैयारियां करें।
जिलावासियों को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील
जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने समस्त जिलेवासियों को बड़े ही धूमधाम से जिले का प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने की अपील की हैं। हर घर तिरंगा नगरपालिका से शुल्क जमा करवाकर ले सकते हैं।