नीमकाथाना: ग्राम पंचायत दरीबा में ग्रामीणों ने पंचायत के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिन से पंचायत में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं हैं। ग्राम सेवक, पटवारी, सरपंच, वार्ड पंच कोई भी नहीं मिलने से कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एक चतुर्थ कर्मचारी है, वो पंचायत का गेट खोल देता और शाम को ताला लगाकर घर चला जाता है। पंचायत के कर्मचारी कब आते हैं कब नही आते कोई पता नहीं है। ग्रामीण ने चेतावनी दी हैं कि जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान मोहन लाल सैनी, प्रकाश वर्मा, केदार टेलर, बजरंग गुर्जर, महेश नरवाल, विजय योगी, शंकर सिंह, सतवीर सिंह, कृष्ण सैनी, लीला राम गुर्जर, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।