नीमकाथाना: बिहारीपुर सरपंच रेखा कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों को गांव से गुजरने से रोकने को लेकर एडीएम अनिल महला को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि स्टेट हाईवे 37 सी पाटन-गांवली रोड पर चेजा पत्थर, केशर गिट्टी और सिलिका सेंड से 40 टन से 100 टन तक भर कर ट्रक और ट्रेलर निकलते है, जो की निर्धारित क्षमता से अधिक इन वाहनों में भरा हुआ होता हैं।
गांव के बीच से वाहन तेज गति से निकलते हैं जिससे ओवरलोड वाहन से चेजा पत्थर, केशर गिट्टी, सिलिका सेंड गिरते हुए जाते हैं, इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, कभी कभी तो वाहन इतनी तेज गति से आते हैं कि गांवों में मकानों व चार दिवारी को तोड़ते हुए अन्दर घुस जाते हैं। ओवर लोड वाहनों से जगह जगह स्टेट हाईवे 37 सी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
ज्ञापन में प्रशासन से निर्धारित क्षमता से अधिक ओवर लोड वाहनों को रूकवाकर गांव की जनता की जानमाल की सुरक्षा करने की बात कही गई है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।