नीमकाथाना: इलाके के पाटन थाना अंतर्गत कोटपूतली रोड पर भराला मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पाटन निवासी दिनेश व मनीष गणेश्वर से पाटन की ओर जा रहे दूसरी ओर चीपलाटा निवासी सुरेंद्र और उसका साथी विक्की नीमकाथाना से पाटन की ओर जा रहे थे तभी भराला मोड़ के पास दोनों की बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में पाटन निवासी दिनेश एवं दूसरी बाइक पर चीपलाटा निवासी बाइक पर सवार सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि दोनो बाइको पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार उस तरफ से गुजर रहे थे तभी गाड़ी रोककर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस और पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पाटन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।