नीमकाथाना: इलाके के कोतवाली थाना अंतर्गत नयाबास रोड पर पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लेकर शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नयाबास निवासी प्रदीप मीणा दिल्ली में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले ही वह दिल्ली से अपने गांव नयाबास आया हुआ था।
प्लॉट से जा रहा था घर, पिकअप ने मारी टक्कर
रविवार की रात को वह नयाबास रोड स्थित अपने प्लॉट से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था तभी एक पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार प्रदीप मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया। शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पिकअप चालक के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि परिजनों ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर नीमकाथाना जिला अस्पताल में बसपा नेता राजेश भाईडा, सरपंच प्रतिनिधि सोनू मीणा ,काली मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।