नीमकाथाना: एसएमपी स्कूल कैरवाली के नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा स्कैटिंग पर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
रैली कमला मोदी कॉलेज से शुरू होकर खेतड़ी मोड़ से होते हुए गोरधनपुरा, कोटड़ा, नापावली, पुरानाबास होते हुए एसएमपी स्कूल में पहुंची। इस दौरान स्कूल के स्टाफ के साथ प्रहलाद बुडानिया, रणजीत बुडानिया, रेखा देवी, सतवीर जाखड़, दीपक शर्मा, स्कैटिंग कोच उमेश भारद्वाज, शूटिंग कोच मुकेश जाखड़ आदि लोग मौजूद रहे।