इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया ने विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं की उचित देखरेख करना संपूर्ण जांच टीकाकरण व पोस्टिक आहार लेने के लिए जागृत किया गया। समय पर वजन करवाना इससे गर्भवती व बच्चे के सही पोषण का पता कर सके। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के तहत दी जाने वाली राशि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार सज्जन लाटा, विकास अधिकारी कृष्ण मुरारीलाल छलिया, सरपंच पवन कुमार, बाबूलाल चौहान, सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र यादव, प्रमोद शर्मा कार्यकर्ता प्रेमलता, शारदा शर्मा, पुरनी देवी ग्राम साथिन निर्मला उपस्थित रही।
हरजनपुरा में महंगाई राहत शिविर में गोद भराई, सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
June 17, 2023
0
नीमकाथाना: ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरजनपुरा मे महंगाई राहत शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई गई। छ:माह की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन विधायक सुरेश मोदी के करकमलों से करवाया गया। इस मौके पर उन्हें शगुन की वस्तुएं मिठाई फल श्रीफल दिए गए। विधायक मोदी ने इस अवसर पर दो-दो सो रुपए भेट कर सुरक्षित मातृत्व की कामना की।