नीमकाथाना: ब्लॉक की ग्राम पंचायत चला में महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और छ:माह की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया। विधायक सुरेश मोदी ने शगुन की वस्तुएं मिठाई फल श्रीफल देकर सुरक्षित मातृत्व की कामना की। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया ने विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी।
गर्भवती महिलाओं की उचित देखरेख करना संपूर्ण जांच टीकाकरण व पोस्टिक आहार लेने के लिए जागृत किया। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के तहत दी जाने वाली राशि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राजेंद्र यादव, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार सज्जन लाटा, विकास अधिकारी मुरारीलाल छालिया, सरपंच श्यामलाल, सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र यादव, कार्यकर्ता सुनीता शर्मा, पिंकी देवी, रुकमणी देवी, मंजू कादिया, मनोहरी देवी उपस्थित रहे।