नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत रायपुर के बढ़ा बंद की ढाणी में देर रात अचानक एक मकान में आग लग गई आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रहा मकान में जिस समय मकान में आग लगी उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था नहीं तो कोई जनहानि भी हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार बढ़ा बंद की ढाणी निवासी संतोष देवी मकान के कुछ दूरी पर पशुओं के बाड़े के पास सो रही थी देर रात अचानक मकान में आग लग गई, जिससे मकान में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया। करीब 60 हजार रुपए कैश, 6 बोरियां गेहूं की पांच बोरिया सरसों कपड़े सहित अन्य सामान जलने की बात सामने आई है।
जब सुबह महिला मकान की तरफ गई तो पूरा सामान जला हुआ मिला जिस पर महिला ने आसपास के लोगों को सूचना दी। घटना के लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पटवारी भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर मौका मुआयना किया। पीड़ित महिला ने मुआवजे की मांग की है।