नीमकाथाना: राणासर के निर्झर धाम में सीतारामदास महाराज बल्डाधाम नागौर के सानिध्य में चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूर्णाहुति की गई।
महायज्ञ की पूर्णाहुति पर कई पीठों के साधु-संत व विद्वान पहुंचें। साधु-संतों व पंडितों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम आयोजित हुए। देव पूजन, संतों व ब्राह्मणों को विदाई के साथ विशाल भंडारा लगाया गया। आयोजन समिति के राजकुमार जाखड़, मदनलाल भावरिया व वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समापन पर संत प्रकाशदास महाराज, मनोहरशरणदास महाराज द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।
रामलीला का हुआ आयोजन
कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 लक्ष्मीदास महाराज की दिव्य तपोस्थली पर श्री श्री 108 सीताराम दास महाराज बल्डा धाम, गोगोर (नागौर) के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें रामलीला, रासलीला, रामध्वनी के साथ साथ संत महात्मा द्वारा प्रवर्चन भी सुनाए गए। रामलीला में जीवंत किरदार भी निभाए।
शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की मूर्ति का अनावरण किया
जानकारी के मुताबिक निर्झर धाम पर यज्ञ समापन होने के बाद शहीद राइफलमैन ओमप्रकाश जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। आपको बता दे कि 11 राजरिफ के शहीद राइफलमैन ओमप्रकाश जाखड़ भारत-श्रीलंका ऑपरेशन पवन मिशन में 8 अगस्त 1989 को शहीद हो गए थे। उनकी प्रतिमा का अनावरण राणासर में आदर्श गोशाला सेवा समिति के सानिध्य में श्रीराम मंदिर परिसर में 11 राजरिफ के पूर्व कमाडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर जेएस शेखावत एसएम व मुख्य अतिथि आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने किया। यह कार्यक्रम शहीद ओमप्रकाश जाखड़ आदर्श गौशाला समिति ने आयोजित किया। मूर्ति अनावरण के बाद भजन कीर्तन संत प्रकाशदास महाराज, मनोहर शरण दास महाराज ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
पहली बार कोई छात्रसंघ अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचे
जानकारी के मुताबिक इतिहास में पहली बार कोई छात्रसंघ अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे। इसको लेकर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी जैसे ही कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से निर्झर धाम पहुंचे तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत व एसआई विजय चंदेल सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मूर्ति अनावरण में हेलीकॉप्टर ने बरसाए फूल
शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में राज राइफल टुकड़ी द्वारा करतब दिखाए और सलामी देकर चक्र अर्पित किए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान यज्ञ सेवा समिति के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ ,अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्र सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी, विष्णु चेतानी, कैप्टन रामनिवास ताखर, नाथूलाल शर्मा, धर्मपाल पूनिया, राकेश सांई, वीरेन्द्र यादव, जयसिंह जाखड़, किशोर पूनिया, धमेन्द्र सांई, महादेवसिंह, हरबक्शाराम, रामनारायण व किशनलाल आदि मौजूद रहे।