प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह भास्कर को बनाया
नीमकाथाना - राजस्थान के निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत समस्त शिक्षकों के हितों की रक्षा करने वाले राजस्थान निजी शिक्षक संघ के पदाधिकारी सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए हैं। सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई कि सबके हितों को लेकर ईमानदारी से कार्य करेंगे और किसी भेदभाव व जातिवाद का दिखावा नहीं होगा। सभी के हितों की लड़ाई में समानता के रूप में तथा ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएंगे। ताकि किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों के हितों की लड़ाई में संघ के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर उसकी समस्या समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभा सके, इसलिए सभी ने शपथ लेकर अपनी बात स्वीकार की।
प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह भास्कर , आईटी प्रभारी महेश गुर्जर,उपाध्यक्ष अनिल कुमार गोदारा व प्रमोद कुमार जाखड़, विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश गढ़वाल व मीडिया प्रभारी सुरेश यादव को बनाया गया।
नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा संघ के विधान तथा उद्देश्य अनुरूप कार्य करने की शपथ दिलाई गई।