नीमकाथाना: सदर थाना अंतर्गत गांव मांवडा में एक सप्ताह पहले कल्याण सिंह की हुई मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पुर्व अध्यक्ष बुनकर संघ राधेश्याम सिंह तंवर के निर्देशन में सदर थाने का घेराव किया गया।
वही स्व. कल्याण सिंह न्याय संघर्ष समिति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव,उपखंड अधिकारी राजवीर यादव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा से मिला और जल्द कार्रवाई की मांग की जिस पर अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया वही मांगे को उपखंड अधिकारी राजबीर यादव व एसपी रतन लाल भार्गव को ज्ञापन सौंपा।
एसआईटी का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की
एसआईटी का गठन कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने 7 दिन के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने व मृतक के परिवार को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह घेराव श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह, तवंरावाटी राजपूत सभा के अध्यक्ष शिवराज सिंह,राजपूत सभा नीमकाथाना संयोजक ओमबीर सिंह जिलो, गौ रक्षा हिन्दू दल जिलाध्यक्ष शेर सिंह महावा सहित सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोगों के सहयोग से किया गया जिसमें मजबूती के साथ मांगे रखी गई।
7 दिन बाद आंदोलन करने की दी चेतावनी
राधेश्याम सिंह तंवर,सुखदेव सिंह गोगामेडी, शिवराज सिंह तंवर ने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो 7 दिन बाद सदर थाने के बाहर फिर से घेराव कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
तंवर ने बताया कि 8 दिन पहले मांवडा कला के रहने वाले कल्याण सिंह की हत्या करने रेलवे लाइन पर डाल गए 8 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से तीन मांगों को लेकर सहमति बनी है जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि कल्याण सिंह हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसका अनुसंधान किया जा रहा है और काफी साक्ष्य संकलन कर लिए गए हैं जल्दी कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान गिरवर सिंह इटावा,मधुसूदन सिंह,हनुमान सिंह,कल्याण सिंह गणेश्वर,उदय सिंह मावंडा,वीरेंद्र सिंह गुड्डा,गोविंद सिंह सुल्ताना,सवाई सिंह,चंदन सिंह,दुर्गा सिंह, विक्रम सिंह महावा,सुरेंद्र फौजी टिंकू गांवली सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।