नीमकाथाना। भूदोली में उर्स मुबारक मेला हजरत सैयद कल्लुशाह पीर बाबा मंगलवार 25 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स को लेकर दरगाह कमेटी की ओर से तैयारियाँ शुरू कर दी गई है। दरगाह परिसर को सजाने के साथ बाहर से आने वाले यात्री की खाने की व्यवस्था रहेगी। जायरीनों की सुविधाओं का इंतेजाम करने के लिए कमेटी के सदस्य जुटे हुए है। उर्स मुबारक मेला हजरत सैयद कल्लुशाह पीर बाबा का कमेटी के प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मिनी उर्स के दौरान पेयजल, सफाई, एवं बिजली व्यवस्था को लेकर अवगत कराकर कमेटी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मेले में धमाकेदार कवाली होगी। रेडियो टी वी सिंगर इदरीश कादरी कव्वाल भीलवाड़ा वाले व इस्माइल चिश्ती जयपुर शामिल होंगे।
हजरत सैयद कल्लुशाह पीर बाबा का मेला 25 अप्रेल को, तैयारियां पूर्ण
April 23, 2023
0