नीमकाथाना। नेहरू पार्क में राष्ट्र चिंतन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय चिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ संबोधित करेंगे। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है।
कार्यक्रम को लेकर सीकर के सभी उपखंड़ क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज बंशिया ने बताया कि राष्ट्रीय चिंतन सम्मेलन 23 अप्रैल को नेहरू पार्क में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुद्दों पर परिचर्चा होगी।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्याम मंदिर में पोस्टर विमोचन किया गया। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के सानिध्य में होने वाले इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर गांव ढाणियों व शहरों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
वहीं रामलीला मैदान सर्किल पर पोस्टर का विमोचन किया गया और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया गया। तैयारियों को लेकर शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए है।