नीमकाथाना। उपखण्ड के निर्झर धाम राणासर में होने वाले आयोजन को लेकर शांति पैराडाइज पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन श्री 1008 संत मनोहर दास महाराज के द्वारा किया गया। यज्ञ सेवा समिति एवं महंत जयराम दास महाराज ने बताया कि आगामी 8 मई को शोभायात्रा, 11 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं 16 मई को प्रातः देव पूजा, बलिदान पूर्णाहुति, भण्डारा, संत ब्राह्मण बिदाई कार्यक्रम होंगे। श्रीराम महायज्ञ का आयोजन परम पूज्य श्री 1008 लक्ष्मीदास महाराज की दिव्य तपोस्थली पर परमपूज्य श्री 108 सीताराम दास महाराज बल्डा धाम, गौगोर नागौर के पावन सानिध्य में होगा। जिसमें रामलीला, रासलीला, रामध्वनी का आयोजन संत महापुरूषों के प्रवचन होंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया, आंगनवाड़ी सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़, समाजसेवी नाथूलाल शर्मा, दलाराम चौधरी, आर एल पी तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश नेहरा, सरपंच जे पी कस्वा, सरपंच विनोद जाखड़, जाखड़, एडवोकेट ओमप्रकाश महला, एडवोकेट रविन्द्र, समाज सेवी मनोज पण्डा, राजू फौजी, रूबी जाखड़, बिड़दी चंद पीटीआई, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रवण मीणा, विजेंद्र कुड़ी, फूलचंद सहित सैंकड़ों लोगों मौजूद रहे।
108 कुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन, 11 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
April 14, 2023
0