नीमकाथाना। महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांव के संग अभियान का आगाज़ हुआ। नगरपालिका व सिरोही ग्राम पंचायत से इसकी शुरुआत हुई। शिविर का शुभारंभ विधायक सुरेश मोदी ने किया।
नीमकाथाना में 4 और पाटन में 2 जगहों पर लगे कैंप
इस दौरान विधायक मोदी ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप व प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांव के संग अभियान की अभियान की शुरुआत की हैं। शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रदेश भर में शिविर लगाए जा रहे है। नीमकाथाना में 4 जगह व पाटन में 2 जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दो दिन तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही नीमकाथाना शहर में प्रत्येक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए सिलेंडर में, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित 10 योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान नगर पालिका में विधायक सुरेश मोदी ने सिवपिंग मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उमड़े ग्रामीण
सिरोही में प्रशासन गांवो के संग शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कर्मचारियों ने ग्रामीणों की 5 लाइने बनवाई जिसमे 2 महिलाओं की लाइन लगी।
ये रहे मौजूद
नगरपालिका अध्यक्ष सरिता दीवान,पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया,उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, तहसीलदार सज्जन लाटा, ईओ नारायण गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, बीसीएमएचओ डॉक्टर अशोक यादव सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।