जागरूकता संदेश देने में महाविद्यालय हमेशा सराहनीय भूमिका निभाती है
नीमकाथाना: सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब एव राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरुकता विषय पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन हुआ।
डॉ. यादव ने बताया कि जिन विधार्थियों की उम्र 1 अक्टूबर 2022 को 17 वर्ष हो चुकी हैं, उन्हे वोटर हेल्पलाइन ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की ट्रेनिग सज्जन कुमार एंव रफीक मोहम्मद द्वारा दी गयी। ऐसे ही हर संस्था में जागरूकता संदेश दिया जाए तो हर वर्ग में संदेश के माध्यम से कोई नहीं पिछड़ सकता और समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से हर विद्यार्थी के हितों को लेकर सराहनीय भूमिका निभाने में अग्रणी है।
शिविर में मोनू जांगिड एंव नेहा सैनी को निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से कैंपस एम्बेसडर नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर आर. सी. बैरवा, ईश्वरचन्द, डॉ. प्रदीप मिठारवाल. डॉ. चन्द्र प्रभा, डॉ. अवधेश कुमार, प्रो. जुगल किशोर बाजिया, प्रो. सुभाष नेहरा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।