नीमकाथाना। चिंकारा कैंटीन स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी स्कूल में गुरुवार को दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दिया मेकिंग, रंगोली , मेहंदी प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चारों हाउस न्यूटन हाउस ,आइंस्टीन हाउस ,रमन हाउस व कलाम हाउस ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक नगेंद्र सिंह महावा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही बच्चों को दीपावली पर अपने आप को पटाखों से सुरक्षित रखते हुए हर्ष और उल्लास से मनाने की सलाह दी। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों के लिए विशेष आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई जिससे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था इस अवसर पर सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आए इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य नागरिक व अभिभावक भी मौजूद थे।