नीमकाथाना: हीरानगर के नजदीक होद में डूबने दो वर्षीय मासूम की मौत का मामला सामने आया। खेतड़ी के बाडलवास हाल निवासी हीरानगर हंसराज का दो वर्षीय बेटा मोनू खेलते समय होद में में गिर गया। आसपास देखने पर नहीं मिलने पर होद में बच्चे का शव दिखा। जिससे परिवार हक्के बक्के रह गए।
परिजनों सहित ग्रामीणों ने मोनू को बाहर निकाला। आनन फानन में राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
त्यौहार से पहले खुशी मातम में बदली
घटना के बाद परिवार के लोगों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के लोग दीपावली का त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे थे। उससे पहले ही घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया।