बालिकाओं को हर प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों के आयोजनों में अग्रणी भूमिका निभाने में सराहनीय
नीमकाथाना: राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम हुआ।
प्राचार्य प्रो. रामानन्द शर्मा ने बताया कि सुबह 7-8 बजे के मध्य स्थानीय महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी एवं राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों की स्वयसेविकाओं ने भाग लिया।
बालिकाओं ने यूनिटी दौड़ लगाकर अपनी एकता का संदेश दिया और ऐसे ही शपथ लेकर हर संभव अपनी भूमिकाओं में किसी से कम नहीं रहेंगी और हर जज्बे के साथ अपने आप को ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम रहेंगी।कार्यक्रम अधिकारी रोहिताश यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय के बारे में बताया कार्यक्रम अधिकारी वंदना देवी ने सभी स्वंयसेविकाओं को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम अधिकारी कुमुद प्रियदर्शिनी ने आजादी के अमृत महोत्सव व रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की जानकारी दी।