नीमकाथाना। सदर थाना इलाके में डेहरा के पास फ्रूट गोदाम मालिक के साथ लूट का मामला सामने आया हैं। दो बाईकों पर करीब 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक पीड़ित मोहनलाल सैनी नीमकाथाना में आडत पर फ्रूट का गोदाम कर रखा हैं। मंगलवार सवा सात बजे गोदाम बंद करके करीब 5 लाख रूपये की नगदी लेकर बाइक पर अपने घर ग्राम पंचायत आगरी में गुवार की ढाणी जा रहा था। इसी बीच डेहरा के नजदीक दो बाईकों पर 5-6 नकाबपोश युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर जेब में रखे करीब 5 लाख रूपये सहित मोबाइल लेकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीछे से जा रहे राहगीर ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर सदर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। इधर, पीड़ित को निजी वाहन से राजकीय कपिल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार जारी हैं। पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।
नीमकाथाना: फ्रूट गोदाम मालिक के साथ करीब 5 लाख की लूट, नकाबपोश युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
October 25, 2022
0