नीमकाथाना: नाथा की नांगल में शुक्रवार को ग्राम सहकारी चुनाव के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें सभी सदस्यों ने अपना अपना आवेदन 11 बजे तक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। लेकिन अधिकारियों ने 4:00 बजे का समय बताकर सभी सदस्यों को घर भेज दिया। अधिकारियों ने 3:30 बजे ही कोरम का अभाव बता कर बिना सूचना दिए ही अपनी गाड़ी लेकर चले गए। तब सभी सदस्यों ने सहकारी भवन के पास जाकर देखा तो कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन इनमें से अधिकारियों ने बिना कारण बताए 21 फॉर्म निरस्त कर दिए। कोरम का अभाव बताकर चुनाव प्रक्रिया निरस्त कर दी गई।
समय से पहले ही संबंधित कर्मचारी मेन गेट को ताला लगा कर चले गए। आक्रोशित लोगों ने सहकारी भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने सरकार से मांग की हैं कि पूरी चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर नई प्रक्रिया से चुनाव करवाए जाए।
इस दौरान आवेदन कर्ता धन्ना राम सैनी, लालचंद यादव, सावल राम यादव, कृष्ण गुर्जर, जय नारायण सैनी, पूर्व सरपंच बसंत यादव, फूलचंद सैनी, भीम सिंह मीणा, रामेश्वर सैनी, जोगेंद्र सिर्वा, अटल, कालूराम, श्रीराम मेट, कैलाश चंद यादव ,हेमराज गुर्जर, सुनिता सैनी आदि मौजूद रहे।