नीमकाथाना: शाहपुरा रोड़ स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पीसीसी सदस्य बनने पर सुमित मोदी व कान्ता प्रसाद शर्मा का भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त युवा शक्ति की ओर से, गिहारा समाज, नीमकाथाना युवा मण्डल एवं सैकड़ों युवाओं द्वारा युवा नेता सुमित मोदी का 51-51 किलो की माला, साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, विधायक सुरेश मोदी रहे। विधायक मोदी ने नवनियुक्त पीसीसी सदस्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान युवाओं के लिए नीमकाथाना में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं युवाओं के लिए खेल स्टेडियम आदि करवाए गए कार्यों की जानकरी देते हुए आगाज किया कि पूरे देश में भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है जिससे बचकर इसका जवाब युवाओं को ही देना होगा। काम और काज की नीति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार हर कार्य को धरातल पर उतारती है।
युवा संवाद कार्यक्रम में नवनियुक्त पीसीसी सदस्य सुमित मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा हितों के लिए मैं सदैव आप सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद से अनवरत कार्य करता रहूँगा। राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई हर योजना को युवाओं तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
देश के युवा को एकजुट होकर राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार को लाने का कार्य करना होगा। कार्यक्रम में मंच संचालन सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा ने किया।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, पी.सी.सी. सदस्य कान्ता प्रसाद शर्मा, जि.प.सदस्य संतोष मीणा, पूर्व जि.प. सदस्य प्रवीण जाखड़, जि.प. सदस्य प्रतिनिधि राजपाल डोई, सेवादल अध्यक्ष दीपेन्द्र लूणीवाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणियां, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता जसविन्द्र चौधरी, महिला कॉलेज पूर्व अध्यक्ष सुमन सामोता, अध्यक्ष सरोज सैनी, सरपंच बाबूलाल चौहान, राजवीर जाखड, पियूष मेगोतिया, प्रशांत राजन, राजेश बाजिया, विकास तिवाड़ी, अनिल काजला, सोनू मीणा बल्ल्पुरा, कमल सैनी, कल्याण सिंह आगरी, अंकित पंच सहित कई सैकड़ो युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीजेपी व आरएलपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
भाजपा से पूर्व पार्षद पवन सिंघीवाल एवं हिमेश भटनागर तथा आरएलपी कार्यकर्ता राजेश मीणा न्यौराणा ने युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान पीसीसी सदस्य सुमित मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार में शामिल हुए।