नीमकाथाना: राज्य सरकार के निर्देश पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 11 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। नीमकाथाना की सबसे बड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के समस्त सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद पर ढ़ाणी गुमान सिंह निवासी इन्द्राज सिंह नटवाड़िया को लगातार 11 साल बाद निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
नीमकाथाना ग्राम सेवा सहकारी समिति में ग्राम पंचायत गौड़ावास, ग्राम पंचायत हीरानगर सहित नीमकाथाना ग्रामीण के 12 में से 10 सदस्य निर्वाचित हुए। सहकारी समिति व्यवस्थापक राजू छावल ने बताया कि अध्यक्ष इन्द्राज सिंह, उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, गोपालराम वर्मा, राजेन्द्र सिंह दीवाच, रामसहाय बोराण, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सुचिता देवी, चिड़िया देवी, हरिराम, सतीश को निर्वाचित किया गया।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों का मुख्य कार्य किसानों को अनुदान पर खाद बीज एवं अन्य सामान देना है। ऐसे में इन चुनावों में किसान वर्ग की सबसे ज्यादा भूमिका होती है। इससे पहले साल 2011 में चुनाव हुआ था। जिसके बाद अब 11 साल बाद ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव हो रहे हैं।
क्षेत्र की सबसे बड़ी नीमकाथाना ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर लगातार 11 साल से इन्द्राज सिंह नटवाड़िया को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पूर्व अध्यक्ष गुलाबचंद यादव, बनवारी बिजारणियां, नीमकाथाना सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा, मूलचंद ढ़िलाण, रामसिंह डांगी, अतरसिंह, अविनाश डांगी, महाराम ढ़िलाण, पार्षद अभय डांगी, राकेश नटवाड़िया, राजेश बाजिया, नरेश टेलर सहित लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष इन्द्राज सिंह नटवाड़िया द्वारा इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए क्षेत्र के किसान बंधुओं, समिति सदस्यों और समस्त क्षेत्रवासियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।