नीमकाथाना: सदर थाना इलाके के अंतर्गत प्लास की जोड़ी के पास सोमवार को कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दादी पोते की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दादी-पोते को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घायल संदीप का प्राथमिक उपचार किया गया।
जानकारी के मुताबिक बलेश्वर की डेल्डी की ढाणी निवासी संदीप अपनी मां व भतीजे को राजकीय जिला अस्पताल में दिखाने के लिए आ रहा था। तभी प्लास की जोड़ी के पास पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बालेश्वर निवासी धोली देवी उम्र (42) व डेढ़ वर्षीय पोते रितिक की मौके पर मौत हो गई।
राहगीरों ने तीनों को अस्पताल में पहुंचाया। वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर सदर थाना प्रभारी भंवरलाल भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।