नीमकाथाना। प्रदेश में इन दिनों गोवंश में लम्पी वायरस का कहर बरपा हुआ है। अब तक हजारों गोवंश की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर उपखंड प्रशासन भी सचेत हो गया।
शनिवार को उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों व गौशाला संचालको के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस वायरस से लड़ने के लिए भी कोरोना जैसे ही उपाय किए जा रहे हैं। वायरस से बचाव के लिए पशुपालकों को भी आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजर जैसे ही उपाय करने पड़ रहे है।