नीमकाथाना में 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर इस बार छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी जीत के लिए कई तरीको की आजमाईश में लगे हैं।
सभी छात्र नेता अपने वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से डोर टू डोर घर-घर जाकर अपने वोटरों से मिल रहे है।
चुनावी माहौल को लेकर छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, नीमकाथाना के एसएनकेपी महाविद्यालय अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।
कमला मोदी महिला महाविद्यालय में एनएसयूआई एबीवीपी के बीच मुकाबला रहेगा, वहीं संस्कृत महाविद्यालय में भी एनएसयूआई एबीवीपी के बीच मुकाबला रहेगा।
वहीं पाटन से अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, यहाँ एबीवीपी एनएसयूआई और निर्दलीय के बीच मुकाबला रहेगा।