नीमकाथाना: कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गुटखा व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल व वॉइस कॉल कर फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई 2022 को परिवादी सुभाष कुमार पुत्र रामकिशोर महाजन निवासी यादव कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिसमें बताया कि व्हाट्सएप पर संजय उर्फ टोनी खटीक व बाबूलाल उर्फ बाबूडा लुवार ने धमकी दी थी कि जिंदगी चाहिए तो 20 लाख रुपये दे देना वरना 3 दिन में तेरी फाईल बन्द कर दूंगा। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर टीम का गठन किया गया।
टीम ने सोमवार को प्रकरण में वांछित आरोपी बाबूलाल उर्फ बाबुड़ा पुत्र स्व हजारी लाल उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 2 मुकन्दगढ़ को कारागृह झुंझुनू से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण में फरार आरोपी संजय उर्फ टोनी खटीक के बारे में गहनता से पुछताछ जारी है। इधर, चार साल से फरार आरोपी निवासी गढ़तकनेत श्रीराम रुलानियां को डीएसटी टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।