नीमकाथाना: कस्बे के प्रताप छात्रावास में बुधवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर छावनी रोड़ स्थित भवन में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
तंवरावाटी राजपूत महासभा के अध्यक्ष शिवराज सिंह लादिया ने बताया कि बुधवार को होने वाले जयंती समारोह में सर्व समाज के प्रबुद्ध जन हिस्सा लेंगे, महाराणा प्रताप ने मुगलों से लोहा लेने के लिए सभी समाज के लोगों को साथ लेकर युद्ध लड़ा था, उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज के युग में भी सर्व समाज को साथ लेकर राजपूत समाज चलना चाहता है, इसीलिए 482 वा जयंती समारोह सर्व समाज के साथ श्री प्रताप छात्रावास नीमकाथाना में कल मनाया जाएगा।
इस समारोह में सिर्फ महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर चर्चा होगी, किसी तरह का कोई राजनीतिक मंच नहीं बनने दिया जाएगा, जयंती समारोह कार्यक्रम सुबह 10:15 बजे से प्रारंभ होगा। इस दौरान, भूपेंद्र सिंह, विजय बिजारणिया, राजपाल डोई सहित कई लोग मौजूद रहे।
ये रहेंगे अथिति
प्रताप जयंती पर छात्रावास में अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मानसिंह शेखावत, डॉ. शिव सिंह पालावत, वीपी सिंह बनेठी, छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी, बिर्गेडियर प्रताप सिंह इन्द्रापुरा, नगरनिगम ग्रेटर अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चिराना रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह करेंगे।