नीमकाथाना: परिवहन विभाग द्वारा चला की ढाणी से रिको इंडस्ट्रीज एरिया में पत्थर ले जाते समय अवैध एवं तेज आवाज में गाने बजाना, आबादी क्षेत्र में होर्न बजाना, तेज गति से ट्रैक्टरों को चलाना आदि की शिकायत मिलने पर सात टेक्ट्रर ट्रोलियो पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला की शिकायत पर परिवहन विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बाबूलाल मीणा द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ कार्यवाही किए जाने पर अन्य टेक्ट्रर मालिकों में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि चला की ढाणी से रीको इंडस्ट्री एरिया में अपने ट्रॉली में पत्थर ले जाते वक्त टेक्ट्रर चालक बहुत तेज गति से अपने टेक्ट्ररों को दौड़ाते हैं जिससे कोलेज एवं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है तथा आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बाबूलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी।