धारदार हथियार से दुकानदार के गर्दन पर वार, गंभीर हालत में रैफर, चौकड़ी रोड़ की घटना
May 13, 2022
0
नीमकाथाना। ग्राम चला के पास चौकड़ी रोड पर धारदार हथियार से वार करने पर एक युवक घायल हो गया। घायल नागरमल सैनी पुत्र गुलाब चंद सैनी ने बताया कि वह शाम के वक्त दुकान बंद कर के बाइक से घर जा रहा था। इतने में आरोपी रमेश चंद सैनी पुत्र नारायण सैनी ने उसे भी साथ बिठा कर ले जाने को कहा। रास्ते में रमेश नागरमल से मारपीट पर उतारू हो गया। धारदार हथियार से रमेश ने नागरमल की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे नागरमल गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को जिला अस्पताल नीम का थाना पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।