नीमकाथाना। वीर तेजाजी जाट छात्रावास में होली स्नेह मिलन व 12 जून को जयपुर में होने वाली अन्तराष्ट्रीय जाट संसद में भाग लेने को लेकर मुलाकात व संवाद बैठक का आयोजन किया गया। छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोड़ावास ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामोतार पलसानिया व पी.एस. कलवानिया पधारकर सम्बोधित किया। 12 जून को प्रस्तावित अन्तराष्ट्रीय जाट संसद कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आहवान किया व समाज दहेज , नशा आदि कुरूतियों को समाप्त करने व संघटित रहने पर जोर दिया। छात्रावास के नए सदस्य बनने वालों का सम्मान किया गया जिनमें बलवीर खैरवा, रधुवीर काजला, जसविंदर चौधरी,संदीप लोचिब, डॉ राकेश खेदड़ ने छात्रावास की सदस्यता ग्रहण की। अनेक लोगो ने सम्बोधित किया जिनमें डॉ जवाहर सिंह, दयाराम चाहर,सरपंच सुरेश खैरवा, डॉ सागर, ईश्वर कृष्णिया,गोर्धन तेतरवाल,राजेश बाजिया,अनिल काजला,राजवीर जाखड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
जाट छात्रावास में होली स्नेह मिलन व संवाद बैठक आयोजित
April 04, 2022
0