नीमकाथाना। सिरोही कस्बे मे कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शाही लवाजमे के साथ सोमवार को गणगौर की सवारी निकाली गई। गणगौर की शाही सवारी मे 18 दिन से गणगौर को पूजने वाली महिलाएं व युवतियां साथ रही। गणगौर की सवारी राज घराने से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई जो मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैण्ड पृथ्वीराज मंदिर पहुंची। वहां पर कुंए के फेरे लगाने के बाद गणगौर की पूजा अर्चना की गई। नई नवेली दुल्हन व महिलाओ ने अपने सुहाग को बनाये रखने की कामना की। यहां से गणगौर वापस रवाना हुई। यहां से गणगौर व पृथ्वीराज का दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने बताया कि सोमवार की रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे मुकेश फौजी एंड श्रीश्याम म्युजिक पार्टी द्वारा भजनो व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। भजन सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण व भक्तगण उपस्थित रहे। मंगलवार की सुबह कुश्ती दंगल होगा।
सिरोही में शाही लवाजमें से निकाली गणगौर की सवारी, नई नवेली दुल्हन व महिलाओं ने मांगी मिन्नतें
April 04, 2022
0