नीमकाथाना। उपखण्ड न्यायालय के आदेश का तहसीलदार द्वारा अवमानना करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम शिकायत भेजी। शिकायतकर्ता मुकेश सैनी ने बताया कि ग्राम भूदोली में उपरली ढाणी में अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी ने एक माह पूर्व आदेश पारित किया गया था। जिसके अन्तर्गत तहसीलदार द्वारा 15 दिवस में सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटवाया जाना था। लेकिन 15 दिवस से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी मौके पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उनके द्वारा पहले भी कई बार न्यायालय के आदेशों की पालना नहीं की गई। जिसको लेकर उपखण्ड अधिकारी एवं कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवाया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में मांग की हैं कि कानून एवं न्याय को ध्यान में रखते हुए बार-बार न्यायालय का अपमान करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।
एसडीएम के आदेशों की पालना नहीं करने को लेकर शिकायत भेजी
March 06, 2022
0