नीमकाथाना। इलाके के सदर थाना अंतर्गत माहवा के पास एक फाइनेंस कर्मी के साथ लूट का मामला सामने आया है फाइनेंसकर्मी कलेक्शन कर बैंक लौट रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों पीछे से आए और मारपीट कर रुपए से भरा बैग मोबाइल छीन कर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार अलवर निवासी राजेश कुमार मीणा कलेक्शन कर कार्यालय लौट रहा था तभी माहवा के पास दो बाइकों पर 5 लोग सवार होकर आए और उससे मारपीट कर करीब 73 हजार रुपये एवं जरूरी कागजात ,मोबाइल लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पीड़ित राजेश कुमार मीणा ने सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
फाइनेंसकर्मी के साथ लूट, बाइक सवार पांच युवकों ने दिया अंजाम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
February 24, 2022
0