नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने दो हजार रूपये का ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया। गठित विशेष टीम व डीएसटी टीम सीकर की महत्वपूर्ण भूमिका से लालचन्द उर्फ लाला उर्फ लालिया पुत्र किशोरीलाल निवासी नयाबास को गिरफ्तार किया गया है। उक्त स्थायी वारण्टी चोरी, नकबजनी हत्या जैसे प्रकरणों में बगड़, चिड़ावा, खेतडी जिला झुन्झुनु झोटवाडा, वैशालीनगर जयपुर व कोतवाली, सदर सीकर, कोतवाली सीकर, दातारामगढ़ में कई सालों से वांछित चल रहा है। उक्त वारंटी पुलिस थाना चिड़ावा में 2000 रुपये का व दातारानगढ़ में 100 रूपये का ईनामी अपराधी है। टीम में डीएसटी उनि विरेन्द्र सिंह, सउनि सोहन, सुभाष, सतीश कुमार, हरीश कुमार, रमेश कुमार, सुरेन्द्र, रामसिंह अनिल कुमार, गिरधारी लाल, प्रदीप, सुरज्ञान, मनोज, पुष्पेन्द्र व रोहिताश शामिल रहे।
करीब एक दर्जन थानों में वांछित दो हजार रूपये का ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार
February 25, 2022
0