नीमकाथाना। सदर पुलिस ने ग्राम गणेश्वर में पूर्व सरपंच को जान से मारने धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के अथक प्रयास व सूचना एकत्र कर आरोपी सैन्या उर्फ सोनू सूटर पुत्र घीसाराम निवासी ढाणी घाटीतला मण्डाणा खेतडी झुन्झुनू को किया गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस फरार अभियुक्तो की कस्बा, पाटन, बहरोड, नारनौल, महेन्द्रगढ़, खेतडी, सिंघाना, मेहाड़ा, सीहोड़ अजीतगढ़ मे तलाश कर लगातार पीछाकर सम्पर्क सुत्रो से आरोपी सैन्या उर्फ सोनू शूटर को राजु की गुंवार पहाडियों से दस्तयाब किया गया। जिसमे एएसआई सुरेश कुमार, एचसी हरिराम, मुकेश कुमार, डीएसटी टीम से सतीश कुमार का विशेष योगदान रहा।
ये था मामला
परिवादी घासीराम पुत्र रामवतार महाजन निवासी गणेश्वर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत गणेश्वर का पूर्व सरपंच है वर्तमान में पत्नी सरपंच है। परिवार का कारोबार नरेश जनरल स्टोर गणेश्वर मे स्थित है। 6 फरवरी की शाम को तीन व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आये व दुकान में एक बंद लिफाफा दिया जिसको खोलकर देखा तो उसमे लिखा था की 10 लाख रूपये की फिरौती दे देना वरना आपको 15 दिन मे दुसरी फिल्म दिखायी जायेगी। 20 फरवरी को लास्ट फाईनल अंतिम तारीख दी हैं। जिसमें टीम जय महाकाल महेश कसाणा, टीम जे.पी. ग्रुप पपला गुर्जर, महाकाल खेतडी, सोनू सूटर खेतडी, निक्की उर्फ बच्चिया खेतडी जिससे मेरा परिवार भयभीत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसपर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।