नीमकाथाना। गुमानसिंह की ढाणी में स्थित नवनिर्मित भवन में गुरुवार को 61 सब एरिया एक्स सर्विसमैन कैंटीन का मेजर जनरल राजेंद्र राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मेजर जनरल राजेंद्र राय ने कैंटीन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही पूर्व सैनिको ने कैंटीन में चल रही समस्याओं को लेकर अवगत कराया। इस दौरान मेजर जनरल राय ने कहा कि पूर्व में चल रही कैंटीन में स्पेस कम होने के कारण पूर्व सैनिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब पूर्व सैनिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूर्व सैनिक आसानी से सामान खरीद सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसको लेकर गाइडलाइन के तहत पूरा ध्यान रखें वही आज कैंटीन का शुभारंभ होने से पूर्व सैनिकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। कैंटीन का उद्घाटन होने के बाद पूर्व सैनिकों की एक साथ कैंटीन में भीड़ देखने को मिली। इस दौरान मैनेजर रतनसिंह सरपंच जयसिंह भगोठ, ताराचंद झाझडियां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।