स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, दो जने घायल
January 20, 2022
0
नीमकाथाना। इलाके के कपिल अस्पताल के बाहर बुधवार को स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार डाबला निवासी अनिल एवं पवन खेतड़ी मोड़ स्थित अपनी दुकान को मंगल कर रोज की तरह बाइक से स्टेशन की ओर जा रहे थे। तभी सामने से कपिल अस्पताल के सामने स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर अस्पताल के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई।