नीमकाथाना। व्यापारी के साथ हुई लूट के बाद व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
व्यापारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।वही भाजपा नेता दौलतराम गोयल ने भी घटना की निंदा की ओर कहा कि जल्द से जल्द ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके।
बता दे मंगलवार को व्यापारी सुभाष झाड़ली पोस्ट ऑफिस के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। शाहपुरा रोड के पास पुलिया के नजदीक तीन बाइक सवार बदमाश आए। उन्होंने सुभाष से रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए बैग में दो लाख रुपए थे। सुभाष गुटखा का बड़ा व्यापारी है। फिलहाल पुलिस आसपास में लगें सीसीटीवी के आधार आरोपियों की तलाश कर रही है।