नीमकाथाना। सदर पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पोक्सो एक्ट में 6 माह से फरार चल रहे आरोपी हंसराज पुत्र रामलाल निवासी काली ढाणी खादरा को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि छ माह पूर्व परिवादी ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिक शौच करने गयी थी वहा पर आरोपी ने नाबालिक को पकड़ लिया। उसके साथ गलत हरकत की गई।
जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। इस दौरान आरोपी ने गुजरात पंजाब व मुम्बई में रहकर फरारी काटी। टीम में एएसआई सुरेश कुमार, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश कुमार शामिल रहे।