नीमकाथाना: विवाहिता के संग प्रेम प्रसंग मामले को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या।

Sonu Roy
0
नीमकाथाना/पाटन: बबलू सिंह यादव
राजकीय रेफरल चिकित्सालय के सामने रविवार को बाइक सवार युवक पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद में युवक को कैंपर गाड़ी में डालकर बेरहमी से पीटा और मरा हुआ समझकर देई माई मंदिर के पास रोड पर फेंक कर फरार हो गए। 
रूद की ढाणी निवासी अरविंद मनकस व मालाराम गुर्जर अपने घर से पाटन की तरफ आ रहे थे उनको रोड पर व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल व्यक्ति को राजकीय रेफरल चिकित्सालय पाटन में भर्ती कराया। युवक की सीरियस स्थिति को देखते हुए डॉ अमित यादव ने घायल को नीमकाथाना हॉस्पिटल ने रेफर कर दिया।जहां उसकी मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई हमले में घायल हो गया। नीमकाथाना सीओ महावीर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत सहित जाब्ता मौजूद रहा।

सूत्रों ने बताया कि हेमंत पुत्र मानसिंह मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी रायकरणपुरा बनेठी जिला कोटपूतली का रहने वाला था। मृतक हेमंत का रावता की ढाणी हरियाणा की एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी भनक विवाहिता के पति को लग गई। 
विवाहिता के पति ने हेमंत को पाटन चिकित्सालय के पास बुलाने को कहा मृतक हेमंत जब वहां अपने साथी के साथ पहुंचा तो घात लगाए हुए विवाहिता के पति द्वारा लाए गए बदमाशों ने उन दोनो पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों मे भय की स्थिति बनी हुई हैं।

पाटन के एएसआई मालाराम ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां एक युवक घायल अवस्था में था। जिसको पाटन अस्पताल पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल नीमकाथाना भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !